लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव में एक विवाहिता ने सीमेन्ट सीट की पाइप से दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखपुराप छावनी गांव निवासिनी विवाहिता पूजा 32 रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी। सुबह होने पर जब पूजा नहीं उठी तो उसकी सांस उसे जगाने के लिए उसके कमरे के पास गयी तो वहां का नजारा देख सन्न रह गयी। पूजा लोहे की पाइप से दुपट्टा के सहारे लटक रही थी। यह देख उसकी सास जोर जोर से चिल्लाने लगी। महिला की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये और पूजा को जल्दी से फंदे से उतारा लेकिन तबतक पूजा मर चुकी थी। सांस व उसके बच्चे रोने बिलखने लगे। पूजा दो बच्चों व सास के साथ घर रहती थी और उसका पति मुम्बई रहता था। पूजा की मौत के बाद गांव के लोग अन्तिम संस्कार में जुट गये। गांव के लोग सभी तैयारियां पूर्ण कर लिए थे। पूजा के मौत की सूचना जब उसकी बहन को लगी तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक पूजा के पास दो पुत्र हर्षित 11 वर्ष अर्पित 9 वर्ष है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद