प्रसव के दौरान विवाहिता की मौत

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रजनी 25 वर्ष पत्नी हरिश्चंद्र निवासी कपसेठा थाना देवगांव शनिवार को प्रसव पीड़ा के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाई गई। जहां प्रसव के दौरान उसकी मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रजनी पत्नी हरिश्चंद्र निवासी कपसेठा थाना देवगांव की करीब एक साल पहले जामुडीह थाना तरवां में शादी हुई थी। वह अपने मायके कपसेठा में ही इस समय रह रही थी। पहले बच्चे के जन्म के लिए प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार को सुबह लगभग 5 बजे उसके पिता सूर्यबली अपने साथ आशा लालमनी को लेकर सीएचसी लालगंज पहुंचे जहां पर सवेरे लगभग 8 बजे प्रसव के दौरान रजनी की मौत हो गई। जन्म लेने वाली बच्ची को मां की मृत्यु के पश्चात आराध्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रजनी की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया जिससे अस्पताल में अफरातफरी फैल गई। पुलिस ने सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *