मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सुगौली गांव में बुधवार की रात आकांक्षा राय 34 वर्ष पत्नी आदेश राय ने फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना के समय सास और नंद घर के बाहर बैठी थी। जब कई बार बुलाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को बुलाकर खिड़की से देखा गया तो बहू फंदे से लटकती नजर आयी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुट गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। मामले की सूचना मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गये। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी