रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवा के पास सोमवार को बाइक ट्रक में टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार महिला ट्रक के नीचे आ गयी और उसकी कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक सवार पति व बच्चा बाल बाल बच गये।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अदरशपुर गांव निवासी मुकेश चौहान पत्नी अन्नू चौहान बच्चे के साथ अपने साढू के घर तरवा गये थे। वहा से आजमगढ़ होते हुए घर वापस जा रहे थे। हाइवे स्थित कोटवा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास तेल भरकर जैसे ही निकले ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित होने से बाइक पर बेठी अन्नू चौहान 35 वर्ष छिटकर ट्रक के पहिए के नीचे आकर कुचल गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि बाइक सवार पति और बच्चा बाल-बाल बच गये। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। उधर घटना के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला। थाना प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी ने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा