आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र से गायब नाबालिग के साथ फर्जी दस्तावेज के सहारे शादी रचाने वाले की पोल खुली तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मामले में छः अगस्त को तहरीर दी गई थी। बताया गया था कि किशोरी निजामाबाद बाजार सामान लेने गयी थी, लेकिन देर रात वापस नहीं आई। इस पर गुमशुदगी दर्ज की गई। बाद में जानकारी हुई कि लड़की को बहला-फुसलाकर श्यामदेव यादव निवासी कैथौली पोस्ट मिर्जापुर थाना निजामाबाद द्वारा अगवा कर कोर्ट मैरेज कर लिया गया है। विवेचना के क्रम में पीड़िता की बरामदगी व फर्जी दस्तावेज बनवाकर शादी किए जाने की बात प्रकाश में आने व पीड़िता की उम्र 18 वर्ष से कम पाए जाने के आधार पर मुकदमा में धारा की बढ़ोत्तरी की गयी। इस बीच शुक्रवार को एसआइ प्रमोद कुमार सिंह ने टीम के साथ श्यामदेव को सेंटरवा मोड़ से गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल