आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर और सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-8 एवं कक्षा-11 के अंकपत्र का वितरण किया गया। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा जिससे विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं अध्यापकों में हर्ष व्याप्त है।
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर में कक्षा-नर्सरी की कु.इशानी ने 99.46 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया, कक्षा-एलकेजी की कु. प्रज्ञा यादव ने 98.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया, कक्षा-यूकेजी की कु.प्रज्ञा मौर्या ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया। इसी प्रकार कक्षा एक के कुवर दुबें ने 97.30 प्रतिशत, कक्षा-2 के प्रतीक रंजन ने 94.29 प्रतिशत, कक्षा-3 के अभिनव गुप्ता ने 98.16 प्रतिशत, कक्षा-4 के ऋषभ ने 95.43 प्रतिशत, कक्षा-5 के श्रेयांश राय ने 96.70 प्रतिशत, कक्षा-6 के वेदांश राय ने 99.30 प्रतिशत, कक्षा-7 की कु.सिद्धि गुप्ता ने 97.64 प्रतिशत, कक्षा-8 की कु.महक यादव ने 99.08 प्रतिशत, एवं कक्षा-11 की कु.श्रेया सिंह ने 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया।
इसी क्रम में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में कक्षा-नर्सरी में सयुक्त रूप से मो.हसन, मो.उमर, कु.अलेरा मोजम्मिल, कु.अदीना मरियम, अबदुल्लाह, रतन सिंह, कु.अजीन अहुजा, एवं मो. समायल ने 100 प्रतिशत प्राप्त कर टाप किया। एलकेजी के सत्यम कुमार ने 98.90 प्रतिशत, यूकेजी के अर्थव कुमार ने 100 प्रतिशत, कक्षा-एक के कु.आयत खॉ ने 98.80 प्रतिशत, कक्षा-2 के कु. खान जोहा ने 95.05 प्रतिशत, कक्षा-3 के मो.मिजान खान ने 94.90 प्रतिशत, कक्षा-4 के काजी मो.जैन ने 89.48 प्रतिशत, कक्षा-5 की कु.शिजा फातिमा ने 90.13 प्रतिशत, कक्षा-6 की कु.अनोखी गुप्ता ने 96.66 प्रतिशत, कक्षा-7 की कु.संजना यादव ने 95.23 प्रतिशत, कक्षा-8 के शादमान हबीब ने 97.81 प्रतिशत एवं कक्षा-11 की कु.सारा मरीयम ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया।
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल भिवण्डी के स्कूल में कक्षा-नर्सरी की कु. अंशिका अनिल गुप्ता ने 95 प्रतिशत, एलकेजी की कु.जारा अदनान शेख ने 91.50 प्रतिशत, कक्षा-यूकेजी के लकुश अनिल गुप्ता ने 97.75 प्रतिशत, कक्षा-1 के कु.आयशा शमशाद अंसारी ने 88.88 प्रतिशत, कक्षा-2 के बृजेश विश्वजीत सिंह ने 84.56 प्रतिशत, कक्षा-3 के कु.प्रीयांशी धनेश्वर पांडा ने 94.56 प्रतिशत, कक्षा-4 के वैभव विश्वजीत सिंह ने 77.38 प्रतिशत, कक्षा-5 के कासिम मो.असद सैयद ने 66.06 प्रतिशत, कक्षा-6 के मोहम्मद आरीफ ने 76.94 प्रतिशत, एवं कक्षा-7 के रूद्रराज साहब जी पाटिल ने 81.44 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया।
विद्यालय के संस्थापक अयाज़ अहमद खॉ ने अव्वल छात्र-छात्राओं और जिन्होंने कक्षा में 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की, सभी को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया। विद्यालय के चेयरपर्सन तरन्नुम खॉनम, नवाज़ अहमद खां, डायरेक्टर, प्रधानाचार्या रेखा सिंह एवं नौशाद अहमद खां ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके अभिभावकों, सभी शिक्षको एवं सीपीएस परिवार के शुभ-चिंतको को बधाई दी।
रिपोर्ट-रामचन्दर