मरकजी मोहर्रम कमेटी की बैठक सम्पन्न

शेयर करे

अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत जीयनपुर में मरकजी मोहर्रम कमेटी की तरफ से मुहर्रम के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक हुई। बैठक में ताजियादारो के साथ रूपरेखा तैयार की गई व जुलूस को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई। अध्यक्षता नेहाल मेहदी ने किया।
नेहाल मेहदी ने सभी ताजियादारों के साथ बैठक कर रूप रेखा तैयार किया व जुलूस को सकुशल सम्पन्न करने की अपील किया। साथ ही उन्होंने शासन प्रशासन की गाइड लाइंस को मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। मोहर्रम का यह जुलूस एक कदीमी जुलूस है जो पिछले सैकड़ो वर्षों से निकाला जा रहा है। इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम के कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाय यह हम सब की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर फारूख अहमद, आफताब मास्टर, आदिल अब्बास, जीशान मेंहदी, शाक़िर आज़मी, एखलाक अहमद, हाजी अनवार, सुफियान कुरैशी, शहंशाह कुरैशी, इरशाद अहमद, आफाक खान, आसिफ़ खान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *