आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद की पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कई थाना प्रभारियों को नई तैनाती दी है।
उन्होंने बताया कि शशीचंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय, राज कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय से प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, राजेश कुमार प्रभारी थाना कप्तानगंज को प्रभारी थाना मुबारकपुर, निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी निरीक्षक बरदह से प्रभारी निरीक्षक जहानागंज, निरीक्षक विकास चंद्र पांडेय निरीक्षक अपराध कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक बरदह, उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष जहानागंज से थानाध्यक्ष मेंहनगर, उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष मेहनगर से पीआरओ पु.अ.द्वितीय, उपनिरीक्षक राम प्रसाद बिन्द वाचक-पु.अ. को थानाध्यक्ष रौनापार, उपनिरीक्षक कौशल कुमार पाठक थानाध्यक्ष रौनापार को व.उ.नि.थाना कोतवाली, निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह पीआरओ पु.अ.द्वितीय से प्रभारी डीसीआरबी तथा निरीक्षक शशि मौलि पांडेय प्रभारीडीसीआरबी से वाचक-पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गयी है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार