बीएसए के औचक निरीक्षण में मिली कई खामियां

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर में बीएसए आज़मगढ़ द्वारा कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रधानाध्यापक समेत शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले।
कंपोजिट विद्यालय आंवक, मुहम्मदपुर का निरीक्षण किया जहां पर प्रधानाध्यापक रूपचंद द्वारा शिक्षण में रुचि नहीं ली जा रही थी। यहां बिना सूचना के शिक्षा मित्र लोरिक अनुपस्थित पाये गये, शिक्षक मोबाइल चलाते दिखे तो वहीं कक्षा अध्यापिकाओं द्वारा न ही बच्चों की कॉपी चेक की गई थी और न ही होम वर्क देकर चेक किया गया मिला। शौचालय बंद पाया गया, शिक्षक डायरी नहीं थी, जिसपर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए ज़वाब मांगा।
तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय गंगापुर बनामे, मुहम्मदपुर का निरीक्षण किया जहां प्रधानाध्यापक गुलाब अहमद अनुपस्थित पाये गये। उपस्थिति केवल 45 होने एवं रंगाई-पुताई न होने तथा सफाई की कमी पर नाराज़गी व्यक्त की।
इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय विषहम का निरीक्षण किये जहां सभी व्यवस्थाएं सही पायी गयी। निरीक्षण के समय शैक्षिक गुणवत्ता की सामान्य जांच एवं निपुण लक्ष्य हासिल करने हेतु उपायों को सुझाने हेतु गणित एआरपी (नगर क्षेत्र) उदयभान यादव एवं इंग्लिश एआरपी (पल्हनी) अजय सिंह साथ उपस्थित रहे।
अंत में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच के सन्दर्भ में प्राइवेट विद्यालय सेंट जोंस (इंग्लिश मीडियम) मेंहनगर का निरीक्षण किया जहां केवल कक्षा एक से 8 तक मान्यता प्राप्त है किंतु 12वीं तक संचालित पाया गया। बिना मान्यता के नर्सरी की कक्षाएं चल रही थी। आरटीई के मानक के अनुसार विद्यालय नहीं होने के कारण नोटिस जारी करते हुए अतिरिक्त कक्षाओं को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *