बीएसए के निरीक्षण के दौरान मिली विद्यालय में कई खामियां

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को प्रातः 9 बजे पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय बिडहर शिक्षा क्षेत्र अहिरौला का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमियों को देखकर बीएसए काफ़ी नाराज़ हुए।
बीएसए के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अव्यस्था इस कदर फैली हुई थी कि बच्चो कि उपस्थिति प्रभावित हो जा रही है। अधिकांश शिक्षक न ही बच्चों को गृह कार्य दे पा रहे है और न ही कॉपी चेक कर रहे है जिस कारण शासन कि मंशानुसार गुणवत्तापरक शिक्षा कि संकल्पना धूमिल हो जा रही है। 15 दिन पूर्व संपन्न हुई मासिक परीक्षा कि कॉपी अभी तक चेक न हो पाना शिक्षा के प्रति शिक्षकों कि उदासीनता को दिखाता है।
अभी हाल ही में बीएसए राजीव पाठक ने गुणवाता परक शिक्षा और बेहतर हो इसपर अहिरौला में सभी प्रधानाध्यापकों की व्यक्तिगत मीटिंग लिए ताकि सुधार हो किन्तु अभी तक कोई सुधार न दिखाई दिया तो काफ़ी नाराज हुए। सर्वेश पाठक सहायक अध्यापक द्वारा कॉपी नहीं चेक की जाती, कक्षा एक में सहायक अध्यपिका प्रतिभा एवं सुनीता उपस्थित नहीं पायी गयी जबकि इनकी घंटी आवंटित है। प्रधानाध्यापक इतने लापरवाह कि न ही विद्यालय का नाम सही से लिखवाये है, न ही रंगाई पुताई कराये है, न क्लास परिवर्तन का घंटा लगता है, न ही विद्यालय कैम्पस या शौचालय में सफाई है। शिक्षक के न जाने से कक्षा 8 के बच्चे खेलते हुए मिले। इन्ही कमियों के कारण 223 नामांकन के सापेक्ष केवल 150 बच्चे उपस्थित पाये गये। इन कमियों पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में स्पष्टीकरण माँगा गया है।
बतातें चले कि बीएसए राजीव पाठक जिले के सभी प्रधानाध्यापकों से लगातार मीटिंग कर रहे है जिसमे विद्यालयी वातावरण स्वच्छ और सुन्दर करने के साथ बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा कैसे उपलब्ध हों सके, इस पर योजना बनाने, न आने वाले बच्चों के अभिभावकों से प्रतिदिन संपर्क करने, बच्चो के शैक्षिक प्रगति का रजिस्टर बनाने इत्यादि पर काम कर रहे है। मीटिंग में सबको बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *