आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव में गुरूवार को विभिन्न नगर पालिका व नगर पंचायतों से अध्यक्ष व सभासद पद के कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील में गुरूवार को नाम वापसी के दिन दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया जबकि एक प्रत्याशी का वापसी का प्रर्थनापत्र 3 बजकर 2 मिनट होने के कारण वापस नहीं हो पाया। दोनों पर्चा वापसी सरायमीर नगर पंचायत से हुआ है। वहां पर कुल 14 प्रत्याशी थे अब बारह रह गये हैं। नाम वापस लेने वालों में राजेन्द्र प्रसाद निर्दल और रुविना बानो
अंजान शहीद प्रतिनिधि के अनुसार सगड़ी तहसील पर अध्यक्ष पद पर बिलरियागंज नगर पालिका से एक भी नाम वापस नहीं लिया गया। महाराजगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर चंद्ररेखा, अंजलि, नीलम ने नामांकन वापस लिया। जीयनपुर नगर पंचायत से एक प्रत्याशी सुभावती पत्नी ओमप्रकाश व अजमतगढ़ अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी तारा, गीता, इशरावती ने नामांकन वापस लिया। वहीं सभासद पद पर अजमतगढ़ से अंशुमान ने नामांकन वापस लिया। वही महाराजगंज से एक ने नामांकन वापस लिया बिलरियागंज नगर पालिका से हसीना बानो सहाबुद्दीन अरविंद कुमार श्रीकांत बिंदु यादव सतीश चंद्र ने नामांकन वापस लिया। जीयनपुर नगर पंचायत से एक भी सभासद प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। सुबह से लेकर शाम तक नामांकन वापसी के लिए गहमागहमी मची रही।
मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार आदर्श नगर पंचायत वार्ड नम्बर 7 जहांगीरनगर से छांगुर सरोज पुत्र बलिकरन सरोज व मालती देवी पत्नी राजू सरोज का सभासद पद के लिए आमने सामने टक्कर था। ऐन वक्त पर कस्बे के कुछ सम्भ्रांत लोगो के बीच बात चीत से छांगुर सरोज ने अपना नामांकन पत्र गुरुवार को एआरओ सुमिन्दल राम के सम्मुख नामांकन पत्र वापस ले लिया जिससे मालती सरोज पत्नी राजू सरोज का निर्विरोध सभासद चुना जाना तय हो गया।