अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़-जीयनपुर खंड विकास मार्ग पर अजमतगढ़ समिति के सामने किसानों ने यूरिया खाद के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। घंटों मशक्कत के उपरांत दोपहर बाद पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित की गयी।
शुक्रवार कि सुबह अजमतगढ़ साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद को लेकर स्थानीय किसानों ने पहुंचकर साधन सहकारी समिति पर ताला लटका देखा तो जीयनपुर-अजमतगढ़ मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। सूचना पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंच गये और स्थिति को संभाला। एसडीएम राजीव रतन सिंह को खाद के लिए किसानों के प्रदर्शन की सूचना दी। एसडीएम के निर्देश पर सचिव रामचेत यादव ने दोपहर बाद ताला खोलकर समिति में उपलब्ध यूरिया खाद को पुलिस बल की मौजूदगी में किसानों को लाइन लगाकर आधार कार्ड जमा करके यूरिया खाद वितरित की। गहमागहमी के बीच प्रति किसान एक-एक बोरिया यूरिया खाद देर शाम तक बांटी गयी। सचिव रामचेत यादव ने बताया कि मशीन खराब होने पर किसानों का अंगूठा निशान नहीं लिया जा सका। इस दौरान सिंटू राय, अजय यादव, सोनू, विवेक राय, पंकज राय, तुलसी, गुड्डू, पवन, आदि आधा दर्जन गांव के सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान