कांग्रेस में सुरक्षित है दलित समाज का हित: मनोज सिंह

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुधवार को अतरौलिया विधानसभा के बासेपुर डंड़वा गांव में अंजली पाण्डेय की अध्यक्षता में दलित गौरव संवाद चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह रहे। चौपाल में दलित समाज की पांच प्रमुख मांगो के संदर्भ में लोगो से मांगपत्र भरवाया गया।
जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि दलित समाज का हित कांग्रेस सरकारों में ही सुरक्षित है। अन्य दल सिर्फ दलित समाज का वोट लेते हैं अंत में उन्हें भूल जाते हैं। दलित समाज के उत्थान के लिये कांग्रेस ने अनेक कार्य किये हैं अभी और बहुत कुछ करना बाकी है। कांग्रेस की सरकार बनते ही दलित समाज का जीवन स्तर और बेहतर करने के लिये उनकी प्रमुख मांगो पर तेजी से काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकारें सिर्फ दलित को अपना वोट बैंक समझती हैं और दलित हित की बात कभी नहीं करती। कांग्रेस की सरकार बनते ही दलित हित के लिए कार्य किया जाएगा। इस मौके पर शशिकांत कुमार, विवेक कुमार अंश, संतोष कुमार, श्याम देव, घनश्याम, सुरेंद्र, राणा कुमार, जय सिंह, अमरजीत, रवि कुमार, मनोज कुमार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *