आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडलायुक्त विवेक ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जनपदों में चल रही गेहूं खरीद की स्थिति का जायजा लेने हेतु सोमवार को पवई लाडपुर, सरायमीर एवं संजरपुर स्थित क्रय केन्द्रों का अकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनो क्रय केन्द्र क्रियाशील पाये गये। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों से अब तक की गई खरीद की जानकारी प्राप्त की, जिसमें पाया गया कि गेहूं क्रय केन्द्र बी पैक्स संजरपुर में लक्ष्य के सापेक्ष अत्यन्त कम खरीद की जा रही है। मंडलायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक, पीसीएफ तथा जिला प्रबंधक, पीसीएफ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी पवई लाडपुर द्वारा बताया गया कि केन्द्र पर अब तक 52 कृषकों से 205.45 एमटी गेहूं खरीद की गयी है, जिसके सापेक्ष 184 एमटी गेहूं का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम डिपो में किया जा चुका है। उक्त क्रय केन्द्र पर कृषक रामकिशोर यादव, निवासी फत्तनपुर के गेहूं की तौल होते हुए पाया गया। मंडलायुक्त ने मौके पर उपस्थित कृषकों से सीधे वार्ता की। कृषकों द्वारा बताया गया कि उन्हें केन्द्र पर गेहूं विक्रय किये जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
इसी प्रकार बी पैक्स संजरपुर के निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि केन्द्र पर 14 कृषकों से 79.30 एमटी गेहूं खरीद की गयी है। मंडलायुक्त ने इसे लक्ष्य के सापेक्ष अत्यन्त कम पाते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त किया। क्षेत्रीय प्रबंधक, पीसीएफ तथा जिला प्रबंधक, पीसीएफ व अन्य के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्हों केन्द्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया।
मंडलायुक्त ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि गांवों में जाकर कृषकों से सम्पर्क कर उनकी सुविधा को ध्यान रखते हुए नियमानुसार मोबाईल केन्द्र के माध्यम से भी गेहूं खरीद में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कृषकों को निर्धारित समयावधि में उनकी उपज का भुगतान किया जाय। उन्होंने केंद्रों पर साफ-सफाई, पेयजल, किसानों के बैठने के लिए छायादार स्थान आदि की व्यवस्था के साथ ही समय से क्रय केन्द्रों का खुलना, मौके पर कर्मचारियों की उपस्थिति आदि सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। कंेद्रों पर गेहूं को सुरक्षित रखा जाय तथा समय से पीसीएफ को भेजा जाय। इस अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संभागीय खाद्य नियंत्रक राजीव मिश्रा, डिप्टी आरएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल