शिव मंदिर में मनबढ़ ने किया तोड़फोड

शेयर करे

गोसाई की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत कटघर लालगंज के रेतवां गांव के मंदिर के पुजारी जवाहिर चौहान ने आरोप लगाया कि रेतवां गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मिश्रीलाल चौहान ने तोड़फोड़ किया। डीह बाबा की प्रतिमा को कई खंड में कर दिया व सूरदास की मूर्ति व गमले को तोड़ दिया। खंडित प्रतिमा पर जलाभिषेक करने को लोग मजबूर हैं।
रेतवां गांव में प्रसिद्ध रटेश्वरनाथ भगवान का मंदिर है। प्राचीन मंदिर से क्षेत्र के तमाम लोगों की आस्था जुड़ी है। यहां पर हमेशा भीड़ रहती है, लेकिन पवित्र सावन मास में भीड़ बहुत बढ़ जाती है। शनिवार की देर रात्रि लगभग 3.30 बजे मिश्रीलाल चौहान मंदिर पहुंचा। सीसीटीवी कैमरा का तार तोड़कर मंदिर में तोड़फोड़ किया। इस दौरान डीह बाबा की प्रतिमा को कई खंड में कर दिया। सोमवार को कोतवाली देवगांव पहुंचकर तहरीर दी गई तो देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने मंदिर परिसर में मौका मुआयना किया। सोमवार को यहां भोर से ही भीड़ जुटने लगी। लोग खंडित प्रतिमा पर जलाभिषेक किए। मंदिर की स्थिति देखकर लोगों में आक्रोश है।
मेहरोकला गांव निवासी राजेश राय ने बताया कि मंदिर से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर तहसील मुख्यालय है। जहां एसडीएम, सीओ बैठते हैं। यहां पर पुलिस चौकी स्थित है। पुलिस की लापरवाही के चलते श्रद्धालु खंडित प्रतिमा का जलाभिषेक करने को मजबूर हैं। कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय ने बताया कि मंदिर परिसर जाकर मौका मुआयना किया हूं। तहरीर मिली है, मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
रिपोर्ट-मिर्जा तारिक बेग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *