आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता पंडित बाल गोविंद शास्त्री के जन्म दिन के अवसर पर उनके निजी आवास बूंदा जाकर आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक साहित्यकार संजय कुमार पांडे एवं गायक कलाकार राजेश रंजन ने सम्मान पत्र देते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
बाल गोविंद शास्त्री ने कहा कि मेरे जन्म दिन के अवसर पर जो सम्मान दिया है उसके प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं। साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ने कहा कि श्रीराम कथा के मर्मज्ञ बाल गोविंद शास्त्री जब मंच से अपने प्रवचन के माध्यम से शब्दों की धारा प्रवाह से श्रीराम कथा का प्रवचन करते हैं तो पूरा जनसमूह मंत्रमुग्ध हो जाता है। हम उनके दीर्घायु की मंगल कामना करते हैं। गायक कलाकार राजेश रंजन ने अपने गीतों के माध्यम से श्री शास्त्री जी के जन्मदिन की बधाई देते हुए एवं आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार