निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के तहबरपुर थाना अंतर्गत बीबीपुर गांव में स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बृजेश कुमार शर्मा ने बुधवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। उनका आरोप है कि मेरे विद्यालय में दो बच्चे पिछले हफ्ते किसी दूसरे विद्यालय से आकर अपना नाम लिखवाकर पढ़ाई कर रहे थे। मंगलवार को वह बच्चे जिस स्कूल से आए थे उस स्कूल कि प्रिंसपल और चार पांच लोग मेरे विद्यालय में आकर बवाल करने लगे जिसके कारण विद्यालय में सभी बच्चों में डर व्याप्त है। प्रबंधक ने बताया कि नेवादा बाजार में स्थित एक विद्यालय के प्रिंसपल चार लोगों के साथ मेरे विद्यालय पर मंगलवार को पहुंचकर विद्यालय के स्टाफ और मेरे साथ भी अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर जान मारने की धमकी दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र