मरीजों को ले जाने के लिए प्रबंधक ने दी कार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीएचपी समाज सेवी ग्रुप देवगांव को नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल दौना जेहतमंदपुर के प्रबंधक हाजी इसरार अहमद और नाज़मा गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक हाजी अनीस अहमद ने संयुक्त रूप से मरीजों को गंतव्य तक ले जाने के लिए एक ट्राइबर कार प्रदान की है।
रविवार को अंजुमन इस्लामिया हायर सेकेंडरी स्कूल दौना जेहतमंदपुर ग्राउंड में विधिवत फीता काटकर इसे समाज सेवी ग्रुप के सुपुर्द किया। विगत दिनों देवगांव में आयोजित एक कंबल वितरण कार्यक्रम में पधारे हाजी इसरार अहमद व हाजी अनीस अहमद ने संयुक्त रूप से यह घोषणा की थी कि डीएचपी समाजसेवी ग्रुप के अच्छे कार्य को देखते हुए वह काफी प्रभावित हैं तथा उन्होंने मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने आदि के लिए एक कार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता हामिद अली, नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल के सह प्रबंधक हाजी अंसार अहमद, रेनाल्ट डिपो आजमगढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर हाशिम इसरार आदि की मौजूदगी में 10 लाख रुपए की रेनॉल्ट ट्राइबर कार को फीता काटकर डीएचपी समाज सेवी ग्रुप के सुपुर्द किया। इस मौके पर डीएचपी समाजसेवी ग्रुप के अध्यक्ष हिंदुस्तानी रमेश, संस्था के मार्गदर्शक सेवानिवृत्त अध्यापक मास्टर बशीर अहमद, प्रबन्धक विद्युत प्रकाश चौरसिया, सचिव डा. एचसी पाल, कोषाध्यक्ष शेखर चौहान, विजय कुमार, बबलू मौर्या धीरेंद्र गुप्ता गोरख, सुरेंद्र गिरी और प्रशांत, अमिताभ सिंह, दीपक यादव, अरबिंद यादव, सोनू यादव आदि ने समाजसेवी का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *