आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरबंशपुर स्थित सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को राखी के त्योहार के अवसर पर इंटर हाऊस कम्पटीशन आयोजित किया गया। इसमें कक्षा एक से 12 तक के सभी हाऊस के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इंटर हाऊस कम्पटीशन में राखी बनाना, कार्ड बनाना और थाली डेकोरेशन रखा गया था। अलग-अलग हाऊस से बच्चों ने सभी कम्पटीशन में भाग लिया।
बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही सुंदर और आकर्षक राखी, कार्ड और थाली को बनाया। विभिन्न हाऊस के बच्चों द्वारा बनाई गई कृतियों का अवलोकन प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका कंचन यादव, प्रधानाचार्या बीना पी उथुप तथा अन्य अध्यापकों द्वारा किया गया और बच्चों के कलात्मक प्रदर्शन को खूब सराहा। प्रबंधक श्री यादव ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले विभिन्न कम्पटीशन से बच्चों में छिपे हुए कला का पता लगता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रधानाचार्या बीना पी उथुप ने कहा कि इस तरह के होने वाले कम्पटीशन से बच्चों का कौशल विकास होता है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार