संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) सरायमीर थाना क्षेत्र के पवईलाडपुर के के पास वैगनार कार ने भुजा बेचने वाले को जोरदार टक्कर मार दी जिससे व जमीन पर गिरकर बेहोस हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव निवासी उमेश प्रजापति 40 वर्ष पुत्र जितई प्रजापति ठेला पर रखकर भुज बेचने का काम करता था गुरुवार की रात लगभग 10रू00 बजे सरायमीर की तरफ से भुजा बेचकर आ रहा था घर जाने की तैयारी में था कि पवई लाडपुर गांव के समीप चौहान बिल्डिंग मटेरियल के सामने ठेला खड़ा करके किसी को भुजा दे रहा था कि इतने में आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही वेगनार कार ने भुजा बेच रहे उमेश प्रजापति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह वही गिरकर बेहोश हो गया। टक्कर मारने के बाद वेगनार कार सवार वेगनार लेकर भाग रहा था कि लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया मौके पर पहुंचे स्वजनो ने फूलपुर स्थित ताहिर मेमोरियल अस्पताल में ले गये जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया उमेश तीन भाइयों में तीसरे नंबर के थे भुजा बेचकर किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करते थे इनके दो लड़के दो लड़कियां हैं मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर अन्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव