रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया के पास बुधवार की रात ट्रैक्टर में बाइक टकराने से बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानीकीसराय थाना क्षेत्र के चकिया निवासी दीनदयाल चौहान 55 वर्ष जो ऊजीगोदाम बाजार में दुकान करता है। बुधवार की रात लगभग 8 बजे नित्य की भांति दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। गांव में मिट्टी गिरा रहा ट्रैक्टर ट्राली बैक कर रहा था उसी दौरान ट्रैक्टर में पीछे से बाइक टकरा गई। घटना में दीनदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रुप से घायलावस्था में मौके पर जुटे नागरिक उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा