संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थानांतर्गत संजरपुर रेलवे स्टेशन के आगे मीर पुर गाँव के करीब में दोपहर लगभग चार बजे सरायमीर की तरफ से आज़मगढ़ जा रही पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से पैंतीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुचे अगल बगल के ग्रामीण व सरायमीर पुलिस मृतक की परेशान कराने की कोशिश की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक काले रंग का चेकदार सैट व आसमानी कलर का पेंट पहना हुआ है। मौके पर पहुंची सरायमीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव