आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना देवगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 29 जून को सत्तन पुत्र रामजीत निवासी ग्राम दौना थाना देवगांव ने तहरीर दिया कि अभियुक्त इम्तेयाज पुत्र हमीद अब्दुल निवासी दौना थाना देवगांव द्वारा वादी की पत्नी रीता देवी को मारने लगा और पत्नी भागी तो उसे गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुये जान से मारने की नीयत से कई बार चाकू से हमला किया। किन्तु आवेदक की पत्नी द्वारा उसका हाथ पकड़ लिया गया जिससे वह बाल-बाल बच गयी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अभियुक्त की तलाश में थी। शनिवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त इम्तेयाज पुत्र अब्दुल हमीद निवासी दौना थाना देवगांव को बसही मोड़ हाईवे के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार