तत्काल उपलब्ध करायें जियो टैग आवासों का प्रस्ताव : डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास सेक्टर की बैठक हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास, अमृत सरोवर, मनरेगा, मिशन 20, खेल का मैदान, ओपन जिम, एनआरएलएम एवं पशुपालन आदि की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष जितने आवासों का पंजीकरण व जियोटैग हो चुके हैं, उसके प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराएं एवं जो अवशेष हैं, उसको समर्पित करें। उन्होने कहा कि जो अमृत सरोवर अभी तक पूर्ण नहीं है, उसको गुणवत्तायुत्त जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। समस्त विकास खंडों में खेल का मैदान, ओपन जिम लगाने का कार्य चल रहा है, जो पूर्ण नहीं है, उसको तत्काल पूर्ण कर एमआईएस पर अपलोड कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में जो आईडी जनरेट हो गए हैं, उसका मस्टरोल जारी करायें एवं प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) में जो आवास स्वीकृत हैं व उसमें अभी आईडी जनरेट नहीं है, तो उसको जल्द से जल्द आईडी जनरेट कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मॉडल ग्राम के अंतर्गत जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उसका समस्त खंड विकास अधिकारी साप्ताहिक निरीक्षण करें। कायाकल्प ऑपरेशन के अंतर्गत जिन प्राथमिक विद्यालयों में बॉयज व गर्ल्स टॉयलेट, ड्रिंकिंग वाटर छूटे हैं उसको जल्द पूर्ण करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ (पंचायत) उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *