आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा माह 5 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों एवं गतिविधियों को सफल बनाने हेतु आवश्यकतानुसार संबंधित विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि हेल्थ कैम्प का आयोजन कर वाहन चालकों, परिचालकों, यातायात पुलिस कर्मियों, प्रवर्तन सिपाहियों एवं स्कूली वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया जाय। उन्होने कहा कि होर्डिंग, फ्लैक्सी, वीडियो वैन आदि माध्यमों से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया जाय। उन्होने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ना मिल तथा स्वयं सेवी संस्थाओं तथा अन्य संस्थान, कम्पनी से प्रायोजित कराकर रेट्रो रिफ्लेक्टिव लगाये जाने हेतु प्रेरित किया जाय। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों द्वारा यातायात नियमों की जानकारी व जागरूकता पर बल दिया जाए।
उन्होने कहा कि ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वाहन डीलरों द्वारा वाहन बिक्री के साथ अनिवार्य रूप से हेलमेट बिक्रय पर जोर दिया जाय। 18 साल से कम उम्र के बच्चों के मोटर साईकिल चलाने पर स्कूल प्रबन्धक द्वारा अभिभावक को सूचित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए टैªफिक पुलिस द्वारा चालान करने का निर्देश दिया। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर चालान करने के निर्देश के साथ ही साथ मॉडल शाप के आस-पास बाईक सवार युवकों पर कड़ी निगरानी रखते हुए चेकिंग करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार