मेजर ध्यानचंद को मिलना चाहिए भारत रत्न: अमरजीत यादव

शेयर करे

निजामाबाद/लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को बाबू केदारनाथ स्मारक जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित भगत सिंह खेल अकादमी अमौडा मोहीउद्दीनपुर मुहम्मदपुर में हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनायी गयी। लोगों ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद अमौडा में अमरजीत यादव के नेतृत्व में दौड़ और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मोहित यादव तथा विशिष्ट अतिथि उमेश यादव कबड्डी प्रशिक्षक रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि मेजर साहब सुविधाओं एवं संसाधनों के अभाव में भी अपनी कड़ी मेहनत साहस तथा लगन के दम पर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। दौड़ प्रतियोगता में हिमांशु सोनकर प्रथम, अभिनव यादव द्वितीय, अभिकेश यादव तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंशिका सोनकर प्रथम, पायल प्रजापति द्वितीय, अनुष्का यादव ने तृतीय स्थान पाया। सबजूनियर बालक वर्ग में नितिन चौहान प्रथम, शौर्य यादव द्वितीय तथा अंकुर यादव तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम, सोनू सोनकर द्वितीय तथा आदर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में गौरी प्रजापति प्रथम, दृष्टि द्वितीय तथा आकांक्षा तृतीय स्थान पर रही।
कुश्ती में अंकुर यादव, सौरभ चौहान, कान्हा यादव, अनुराग यादव, अंशिका सोनकर ने बाजी मारी।
इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने एकेडमी के नियमों का पालन करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि अगर अर्जुन बनना है तो द्रोणाचार्य की शरण लेना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर मेजर साहब को भारत रत्न नहीं मिलता है तो समस्त खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का अपमान माना जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान हंसराज यादव, डॉ.आदित्य सिंह, चन्द्रदेव, मिथिलेश, मनोज, संतोष, अरविंद, चन्द्रशेखर, आर्यन, मनीष आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र/मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *