आपसी प्रेम बनाये रखना ही होली मिलन का मुख्य उद्देश्य: डा.एसआर सरोज

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार स्थित एक मैरेज हाल में शुक्रवार की रात डाक्टर्स वेलफेयर सोसायटी की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डा.प्रदीप कन्नौजिया एवं डा.श्रीनाथ मौजूद रहे। सोसायटी के अध्यक्ष डा.एसआर सरोज ने कहा कि आपसी प्रेम, भाई चारा व सांप्रदायिक सौहार्द्र एकता बनाए रखना ही होली मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि हम डाक्टर्स को अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए। पैसा जरूरी है, पर इतना जरूरी न बना लिया जाय कि इसके अभाव में किसी का इलाज न हो पाए। उन्होंने कहा कि हमें इसका विशेष ध्यान रखना होगा यह किसी पुण्य का फल है कि हम लोग डाक्टर बने हैं। इस उम्मीद की कभी मर्यादा टूटने न पाए। इस अवसर पर डा.एम उपाध्याय, डा.राम चंद्र सरोज, डा.राम नयन, डा.अतुल गुप्ता, डा.मनोज प्रजापति, डा.सतीश चन्द्रा, डा.अनिल विश्वकर्मा, डा.मो.अनवर, डा.राजवंत चौहान, डा.सुशील सिंह, डा.सुभाष चंद्र गुप्ता, डा.पीयूष गुप्ता, डा.फरहान, डा.नोमान, डा.अबू सहमा, डा.हमजा, डा.डीएस सिंह, डा.एसएन गुप्ता, डा.पीएल गुप्ता, डा.विमल सिंह, डा.नवीन, डा.शंकर राव, डा.नितेश, डा.अरविंद चौरसिया, डा.आरआर प्रजापति, डा.रामभुवन, डा.बीएल विश्वकर्मा, डा.संजय, डा.अशोक विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ.पीके राय ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *