सर्राफा व्यवसाइयों को पुलिस कर रही उत्पीड़ित: महेंद्र सेठ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल मेंहनगर के सर्राफा व्यवसायी के उत्पीड़न के खिलाफ व्यवसायी लामबंद दिखे। मंगलवार को अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर डीआईजी दरबार पहुंचे और अध्यक्ष महेंद्र सेठ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीआईजी को पत्रक सौंपा। जिसमे आजमगढ़ कोतवाली पुलिस द्वारा मेंहनगर के सर्राफा व्यवसायी को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया गया।
मेंहनगर अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने बताया कि विगत दिनों कस्बे के दो सर्राफा व्यवसायी का जनपद कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से चालान कर दिया गया। पुलिसिया कार्रवाई से मेंहनगर के सर्राफा व्यवसाइयों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने दोनों व्यवसाइयों के साथ किये गये इस कार्यवाही को प्रताड़ित किया जाना बताया। उन्होंने बताया कि दवा-इलाज में पैसों की आवश्यकताओं का हवाला देते हुए ग्राहक द्वारा सर्राफा व्यवसाइयों का आभूषण खरीद लेता है। जबकि पुलिस सीधे सर्राफा व्यवसायी को आरोपित कर चोरी छिनैती व लूट की धाराओं में उसका चालान करती है। जबकि इस आभूषण के बारे में व्यवसायी को कुछ जानकारी नहीं रहती है। उन्होंने मांग किया कि आभूषण के खरीद फरोख्त के संदर्भ में अनावश्यक रूप से सर्राफा व्यवसायी को फंसाया न जाए। निर्दाेष होने के बावजूद कानूनी कार्यवाही का सामना किया जाना पुलिसिया उत्पीड़न है। ऐसा ही रहेगा तो सर्राफा व्यवसायी अपना भरण-पोषण और व्यापार कैसे करेंगे?
व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष कमलेश मधुकर व भाजपा नेता महेंद्र मौर्य ने कहाकि सर्राफा व्यवसायी बहुत सी चुनौतियों का सामना करता है, ऐसे में एक अपराधी की भांति एक सभ्य व्यवसायी के साथ व्यवहार की हम निंदा करते हैं। सर्राफा व्यवसायी के भी पक्ष को गंभीरता से सुनना व समझना चाहिए।
पत्रक सौंपने वालों में कमलेश मधुकर, मनोज सेठ, मनोज आर्य, कमलेश सेठ, राकेश वर्मा, सरवन कुमार, सतीश सेठ, भवानी प्रसाद, कमलेश, शशिकांत सेठ, आलोक सेठ, शैलेंद्र कुमार सेठ, भरत सेठ, आनंद कुमार वर्मा, विशाल जायसवाल, अनुज कुमार आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-दीपू खरवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *