आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को महावीर जयंती हर्षाेल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ महावीर स्वामी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महावीर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने बच्चों को “जियो और जीने दो” की संकल्पना का संदेश दिया। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, आचौर्य और ब्रह्मचर्य के सिद्धांत बताया और अहिंसा को सबसे उच्चतम नैतिक गुण बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सरस्वत पाण्डेय ने भगवान महावीर के जन्मोत्सव की अनंत शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अहिंसा के संदेश-वाहक भगवान महावीर जी की प्रासंगिकता यही है कि महावीर होने से पहले आपको “वीर” होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो जीवन के व्यामोह मोह तज कर दृग गंगाजल से तन मन को तीर्थ बना लेगा, वह महावीर हो जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सत्य और अहिंसा के महत्व को प्रतिपादित किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार