आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के बैनर तले कुंवर सिंह उद्यान में कार्यकर्ताओं ने महाविहार बौद्ध धर्म स्थली पर ब्राह्मणों द्वारा किये जा रहे कब्जे के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
लालबहादुर त्यागी ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि जहां शाक्य मुनी बुद्ध को सम्बोधि प्राप्त हुई उस पवित्र जगह पर ब्राह्मणों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जो अत्यंत दुखद है। जहां बौद्ध भिक्षुओं को होना चाहिए वहां ब्राह्मणों का कब्जा है। उस कब्जे को हटाने के लिए हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं।
सुबाष चंद्र बौद्ध ने कहा कि महाबोधि महाविहार में शिवालय कैसे है। यह महाविहार बौद्धों की विश्व धरोहर है। इसके बगल में शिवलिंग की स्थापना करना, दीवार पर पाण्डवों का जिक्र करना बौद्धों का अपमान है। राम दवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बौद्ध विरासत बौद्ध भिक्षुओं को नहीं मिला तो हम जेल भरो आंदोलन और भारत बंद करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर दीपांकर कुमार, वीरेंद्र कुमार, आदित्य गौतम, रामविनय पटेल, रामविजय यादव, सलटन, रामनरायन, लालू मौर्य, दीपचंद, विजयता, बहादुर, जनार्दन, शैलेश यादव, लालचंद बौद्ध, सूबेदार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार