महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन

शेयर करे

मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल गौरा का उद्घाटन रमाशंकर सिंह पूर्व बीआरसी व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मेंहनगर व मेहनगर थाने के डायल 112 पर तैनात अनिल यादव ने फीता काटकर किया।
रमाशंकर सिंह ने कहा कि संस्था के संस्थापक महेंद्र तिवारी ने बच्चों के लिए उत्तम शिक्षा की व्ंयवस्था करके शिक्षा की एक अलख जगाई है। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इनको उत्तम शिक्षा की आवश्यकता है। शिक्षा से ही समाज का विकास होगा। संस्थापक महेंद्र तिवारी ने कहा कि मैं शिक्षा क्षेत्र में काफी समय पहले से कदम रखा हूं मेरी एक संस्था और है महर्षि दयानंद विद्या मंदिर के नाम से। संस्था की प्रधानाचार्य व संस्था के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओ ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर गौरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, शिवानंद प्रजापति, डॉ.सस्विन्द सिंह, रामजन्म सिंह, जनार्दन सिंह, परितोष चतुर्वेदी, महेंद्र प्रजापति, रवि सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *