राहुल गांधी की टिप्पणी से महाराणा प्रताप सेना आक्रोशित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा में नेता विपक्ष द्वारा हिन्दू समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करने से आक्रोशित महाराणा प्रताप सेना ने डीएम कार्यालय के बाहर राहुल गांधी का प्रतिकात्मक पुतला दहन किया। कहा कि पूरे विश्व में रहने वाले हिन्दु समाज से राहुल गांधी नाक रगड़कर माफी मांगे और अपनी जाति का प्रमाण पत्र दें।
महाराणा प्रताप सेना के यूपी प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सिर्फ 99 सीटें आई और कांग्रेस के टिकट पर कोई भी हिंदू आचार्य नहीं लड़ा। हिंदू हिंसक नहीं, बल्कि धर्म, व राष्ट्र का रक्षक होता है। भगवान शिव, श्रीराम और श्याम सुंदर ने दैत्यों का वध किया था। हिंदू तब युद्ध करता है जब रावण मां सीता का हरण करता है। मंदिर की रक्षा के लिए हिंदू हिंसक होता है। अगर हिंदू हिंसा करता है तो पूरी दुनिया में उसका ही साम्राज्य होता है। हिंदू को हिंसक कहने का मतलब जैन, सिख, और बु्द्ध धर्म के लोगों को भी हिंसक कहना।
बिजेन्द्र सिंह ने कहाकि राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक और असत्यवादी कहकर सम्पूर्ण विश्व के हिंदू समाज का अपमान किया है। इस अवसर पर शिवम सिंह, दिनेश सिंह, गोविन्द सिंह, अंकित पांडेय, पवन चौहान, अशोक यादव, दीनानाथ सिंह, मिथिलेश सिंह, विमल राय, दिनेश खंडेलिया, संजय सिंह एडवोकेट, अजय सिंह, राजेश सिंह, विनोद यादव, उमाशंकर प्रजाप्रति, बलवंत सिंह, अमित सिंह, शिवम सिंह, अच्युतानंद तिवारी, प्रवीण, जय सिंह, सुरेंद्र यादव, दुर्गा मिश्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *