आजमगढ़। जनपद में लोगों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शहंशाह का शो सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा। शुक्रवार को इसका शुभारम्भ होगा इस आशय की जानकारी जादूगर सम्राट शहंशाह ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
पत्रप्रतिनिधियों से वार्ता में उन्होने बताया कि प्रतिदिन जादू का दो शो तथा अवकाश के दिन तीन शो दिखाये जायेगें। जादू सम्राट ने बताया कि मूल रुप से प्रयाग राज के निवासी है तथा उन्होने राजनीतिशास्त्र से एमए किया है। कई वर्षो से देश के विभिन्न शहरों में जादूरुपी मनोरंजन की कला लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अपने नये नये करतबों को दिखाकर जादू के क्षेत्र में अलग पहचान बनाये हैं। जादू सम्राट ने बताया कि जादू से लोगों का स्वस्थ्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि सामाजिक बुराईयों और कुरीतियों को खत्म करने का प्रयास भी किया जाता है। जिसमें नशा मुक्ति को लेकर अपने शो के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हैं वह खूद नशा नहीं करते और अपने साथ के लोगों को भी नशा नहीं करने देते। इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्या के प्रति भी लोगों को जागरुक करते हैं। देश भक्ति से ओतप्रोत भारत की आजादी के शहीद हुए लोगों की प्रताड़ना का जीवन्त चित्रण करते हैं। इनके शो में देश भावना से ओत प्रोत जिन्दा इंसान को तोप से उड़ाना और पुनः पब्लिक के बीच से लाना, डायनासोर जीवन्त होना, दिल्ली का मीना बाजार, जापान के तीन भूतों का डिस्को डांस के माध्यम से स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ आदि का संदेश देते हैं। जादूगर सम्राट ने बताया कि हमारा उदेश्य समाज में व्याप्त बुराईयों, अन्धविश्वास तथा युवाओं में बुरी आदतों को छुड़ाना ही हमारा कर्तब्य है हम जादू कला के माध्यम से समाज में भटके लोगों को जोड़ने का कार्य करते हैं।