फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हैं। जीसेबी लगाकर अवैध रूप से उपजाऊ मिट्टी का खनन कर रहे हैं। एक जेसेबी के साथ 5 से 6 की संख्या में ट्रैक्टर लगाकर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। खनन करने वालों के पास न तो कोई परमिशन है न ही कोई दस्तावेज, फिर भी तेजी से खनन किया जा रहा है। 2 से 3 फीट की खोदाई करके जमीन को उबड़-खाबड़ बना दिया जा रहा है। न तो खनन विभाग से परमीशन है न कोई कागज फिर भी अवैध रूप से खनन कार्य तेजी से चल रहा है। थाने से लेकर तहसील स्तर तक सभी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। ट्रैक्टर-ट्राली रोड पर मिट्टी लेकर जाते वक्त इनकी गति काफी तेज होती है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। खनन माफिया बिना किसी डर, बिना किसी रूकावट के अवैध खनन कर रहे हैं।