पूर्वांचल की अधिकतर सीटे भाजपा की झोली में-माधवकृष्ण त्रिपाठी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव का द्वितीय चरण गुरुवार को सम्पन्न हुआ। शाम को एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निवर्तमान प्रचारक भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व बिहार के सह प्रदेश प्रभारी माधव कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि द्वितीय चरण के मतदान में पूर्वांचल की अधिकतर सीटें भाजपा की झोली में होगी।

किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व बिहार के सह प्रदेश प्रभारी माधव कृष्ण त्रिपाठी ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यो से जनता काफी प्रभावित है इस सरकार में चलायी जा रही जन कल्याण कारी योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच रही है। जबकि इसके पूर्व की सरकारों में बिचौलिए बीच में ही योजनाओं को खत्म कर देते थे जिससे जनता योजनाओं से बंचित हो जाती थी। लेकिन इस सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुच रहा है जिससे जनता काफी खुश है। इस सरकार में माफियाओं के हौसले पस्त हैं और बुल्डोजर के भय से माफिया प्रदेश छोडकर भाग रहे हैं। जिससे यहां की जनता भयरहित होकर भाजपा का गुणगान कर रही है। नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान में पूर्वांचल की सभी सीटों पर भाजपा दमखम के साथ चुनाव मैदान में थी। भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के सभी पदाधिकारी काफी मेंहनत करके मतदाताओं को रिझाने का कार्य किये। अन्य पार्टियों के पास वोट मागने के लिए कुछ है ही नहीं वह किन मुद्दों पर जनता के बीच जायेगें पूरे पूर्वांचल में चल रही बयार से हम कह सकते हैं कि भाजपा पूर्वांचल की सभी सीटों पर चुनाव जीत रही है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *