जयंती पर याद किए गये माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर जी की जयंती मनाई गई। सुंदर कांड, हनुमान चालीसा तथा वैदिक हवन यज्ञ का कार्यक्रम हुआ।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के बाद श्री गुरु जी के चित्र पर चंदन लगाकर पुष्पार्चन के पश्चात सभी को तिलक लगाकर सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ समवेत स्वर से हुआ। तत्पश्चात विश्व मंगलार्थ वैदिक यज्ञ, हवन संपन्न हुआ। मुख्य यजमान जिला संघ चालक राम नगीना तथा यज्ञकर्ता वैदिक विद्वान डॉ.राजेंद्र ‘मुनि’ थे। अरविन्द ने समर्पण भाव से गीत प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने गुरु जी के कृतिव एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजकुमार, राहुल, विनोद, रामप्यारे, विपिन, कुलभूषण, दुर्गेश शिवम, शैलेंद्र, आशीष, रत्नेश विन्द, भानू चौहान, आकाश, दिशा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *