चौपाल लगाकर मतदाताओं को किया जागरूक

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में एसडीएम संत रंजन की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत गांवों में भी चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा कार्य है जिससे हर आदमी स्वतंत्र रूप से मतदान कर अपनी इच्छानुसार सरकार बनाने में अपना योगदान करता है। मतदान लोकतंत्र में मौलिक अधिकार है इसके लिए भारत का हर नागरिक 18 वर्ष पूर्ण करने पर मतदाता बनकर मतदान करने का अधिकार प्राप्त कर मतदान करता है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसलिए आप लोग निर्भीक होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश पर गांव-गांव में कैंप लगाकर बीएलओ द्वारा बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करवाया गया है जिसमें हर बूथों से नया नाम जोड़ा गया और मृतक मतदाताओं का नाम हटाया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार निजामाबाद व कर्मचारी काफी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। पुजारी मिश्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *