आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, के कुशल निर्देशन में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार द्वारा हेलमेट का प्रयोग व उसके महत्व के सम्बन्ध में लोगो को जागरुक किया गया तथा अभियान के दौरान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालने वाले चालकों को सड़क दुर्घटना में हेलमेट से बचाव के महत्व को बताया गया। अभियान के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशि मौलि पाण्डेय, उपनिरीक्षक यातायात धनंजय शर्मा, प्रभारी यातायात, चौकी प्रभारी, सिविल लाइन व अन्य यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार