मार्टीनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हिंदी के प्राध्यापक डॉ अशोक पाण्डेय ने बताया कि किस प्रकार सड़क पर चलते हुए नियमों का पालन करके अपनी मंजिल को हम सुगम बना सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि सुरक्षित यात्रा का आनंद इसी में है कि नियमों का पालन स्वयं भी करें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। डॉ अवनीश विश्वकर्मा तथा डॉ दीपक कुमार प्रेमी के द्वारा छात्राओं को यातायात के सामान्य नियम से अवगत कराया गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी