आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का“ के तहत मंगलवार को अहरौला स्थित बाबा बैद्यनाथ महाविद्यालय में नशामुक्त संकल्प कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेत्री व नशा मुक्ति सेनानी सामाजिक कार्यकर्त्री प्रतिमा सिंह द्वारा किया गया। वक्ताओं ने नशे के दुष्परिणाम बताए व नशे से दूर रहने, अपनी दोस्ती नशामुक्त दोस्ती बनाने का आह्वान करते हुए छात्र, छात्राओं व ग्रामीणों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया।
भाजपा नेत्री प्रतिमा सिंह ने कहा कि नशा बड़ी तेजी से युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद करता है और उससे भी आगे जाकर यह पूरे समाज को बर्बाद करता है। समाज में कई तरह के अपराध तो केवल नशे के कारण होते हैं। खास कर वे युवा जो बेरोजगार हैं, या जिनकी आमदनी कम है, वे अगर नशे के चंगुल में फंस गए तो उनके पास अपनी यह जरूरत पूरी करने के लिए केवल गलत रास्ते ही हैं। सभी के प्रति आभार जताते हुए महाविद्यालय के संस्थापक वेद प्रकाश सिंह बादल ने सभी अभियान से एक दूसरे को जोड़कर नशा पर करारा प्रहार किया। इस अवसर पर पवन सिंह, प्रधानाचार्य रविन्द्र नाथ सिंह, प्रवीण सिंह छोटू, पूर्व ग्राम प्रधान अधिवक्ता जय प्रकाश सिंह, घनश्याम रावत, लवकुश प्रकाश, प्रवेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार