कैरम में मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज विजयी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मिशन महोत्सव 2024 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कोच अजेंद्र राय ने कार्यक्रम का उद्धाटन किया। सर्वप्रथम मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज कॉलेज, क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल आफ नर्सिंग एवं मिशन कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल के बीच कैरम की फाइनल प्रतियोगिता हुई। मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की टीम विजेता रही।
इसके बाद मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, मिशन कॉलेज आफ पैरामेडिकल साइंसेज एवं क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल आफ नर्सिंग के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल आफ नर्सिंग की टीम विजई रही। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के समय में शरीर को स्वस्थ रखने व रोग से दूर रहने के लिए प्रतिदिन की दिनचर्या में खेलकूद की बहुत ही आवश्यकता है। रेफरी की भूमिका में गोरखपुर रेलवे नॉर्थ से आए बैडमिंटन खिलाड़ी प्रिंस रहे। तत्पश्चात संस्था के निदेेशक डा. अशोक सिंह ने अतिथि का आभार जताते हुए स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर डा. जिजील बी, अवनी, अर्पण श्रीवास्तव, डा. आमिर, डा. पंकज सिंह, संदीप मौर्य, अजीत पांडेय, प्रतीक, श्रीराम, अरविंद, सर्वेश सिंह, सूर्या, प्रीति यादव, सोनिया, अंजलि, प्रज्ञा पाठक, श्वेता सिंह आदि उपस्थित थीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *