आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभागों के सम्बन्धित विकास कार्यों की प्रगति को पोर्टल पर समय से फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन कार्यक्रमों में जनपदों की रैंकिंग कम है उससे सम्बन्धित अधिकारी कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा सही फीडिंग समय से करायें।
मण्डलायुक्त ने शुक्रवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित विकास कार्यों में मण्डलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी समय से कार्यालय आयें तथा अधीनस्थों की उपस्थिति भी समय से सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपदीय अधिकारी मुख्यालय से बाहर जाने पहले जिलाधिकारी से अनुमति अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आईसीडीएस आदि विभागों के अधिकारियों को निरन्तर भ्रमणशील रहकर विभागीय कार्यों का निरीक्षण करने की हिदायत दी। उन्होेंने कहा कि विभाग की बहुत सी समस्यायें ऐसी हैं जो निरीक्षण के दौरान हल हो सकती हैं, इसलिए निरीक्षण के प्रति शिथिलता नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त विवेक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सीएचसी, पीएचसी आदि का नियमित निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कराया जाय। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को चेक कर उपलब्ध सेवाओं का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार छोटे बच्चों मिलने वाले पोषक तत्वों की जॉच आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर करने हेतु आईसीडीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार मिश्र, जिलाधिकारी बलिया अरुण कुमार लक्षकार, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियन्ता लोनिवि योगेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत नरेश कुमार सहित अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल