आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई थाना परिसर स्थित मंदिर में सोमवार देर शाम को ईश्वर को साक्षी मानकर प्रेमी युगल ने शादी रचा ली। इस दौरान दोनों के स्वजन भी मौजूद रहे।
पवई थाना क्षेत्र के मुत्कल्लीपुर गांव निवासी रोली मौर्य पुत्री राम प्रसाद मौर्य का अंकित मौर्य पुत्र सीताराम मौर्य निवासी भरचकिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने मरने की कसम उठा ली। दोनों कहीं घर से भागने के नियत से निकले थे। लड़की के भाई ने देख लिया और पिता को सूचना दिया। पिता ने डायल 112 को सूचना दिया। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दुबे ने प्रेमी प्रेमिका व उनके स्वजन को थाने बुलाया। स्वजन के समझाने पर भी दोनों नहीं माने, आखिरकार प्यार की जीत हुई। दोनों के स्वजन उनकी शादी के लिए राजी हो गए। थाना परिसर में बने मंदिर पर दोनों की शादी संपन्न हुई।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव