माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के जनता इण्टर कालेज के सामने बुधवार को देर रात कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से आग आग गई। आग लगने की सूचना पर नगरवासियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे नगर वासियों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कपड़ा व्यवसायी के अनुसार 10 लाख से अधिक रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया।
माहुल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में जनता इण्टर कालेज के सामने माहुल निवासी संजय अग्रहरी पुत्र रामफेर अग्रहरि की वस्त्रालय की बड़ी दुकान है। बुधवार को देर रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। आग की लपट और धुंआ देखकर मौके पर पहुंचे नगरवासी और पुलिस तत्काल आग बुझाने में जुट गयी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कपड़ा व्यवसायी संजय अग्रहरी ने बताया कि मैं अपनी कपड़े की दुकान बंद कर बाहर आया ही था कि तब तक शार्टसर्किट से दुकान में आग लग गयी। जब पुनः दुकान खोला तो दुकान पूरा धुंआ से भर उठा था और आग की लपट निकलने लगी। आग से लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह