जन कल्याण के लिए धरा पर अवतरित हुए प्रभु श्रीराम

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार को गहजी महिपालपुर स्थित श्री श्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के सिद्ध पीठ राम जानकी आश्रम पर तीन दिवसीय राम विवाह उत्सव के क्रम में तीसरे दिन चारों भाइयों के विवाह उपरांत खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। प्रभु श्री राम को खिचड़ी खिलाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी श्रद्धालुओं ने अपने सामर्थ्य और श्रद्धा के अनुसार प्रभु श्रीराम सहित चारों भाइयों को खिचड़ी खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के साधु संतों और महिलाओं द्वारा गारी गीत गाकर बरतिया और समधी का स्वागत किया गया। बारातियों ने जनकपुर में लगी मीना बाजार का भी खूब आनंद उठाया और बारातियों के लिए भी पकवान और मिष्ठान का भी खूब इंतजाम किया गया था।
मिथिला नरेश महाराज जनक द्वारा अयोध्या नरेश दशरथ को घोड़े हाथी धन आभूषण भेंट किया गया। राम विवाह में श्री सीताराम और मौनी बाबा के लग रहे जय कारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। आश्रम के महंत हरिप्रसाद दास ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ब्राह्मण, गौ, देवता, साधु और संतो के कल्याण के लिए धरा धाम पर अवतरित हुए और पापियों का विनाश किया। आश्रम पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बाल संत शुभम दास, हकीम बाबा, वकील दास, लक्ष्मी चौबे, प्रमोद चौबे, महेंद्र तिवारी, सीताराम तिवारी, उपेंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *