आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के अवसर दीवानी चौराहे स्थित गिरजा घर में 10 बजे से ईसाई समुदाय की एक प्रार्थना सभा पादरी जोएल इमेनुएल द्वारा की गयी। इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने प्रार्थना की।
पादरी जोएल इमेनुएल ने बताया कि प्रभु ईशु का जन्म मानवता के रास्ते पर चलने, आपस में प्रेम, सद्भाव, गरीबों की सहायता, और पापों से बचाने के लिए हुआ था। उन्होंने चर्च में उपस्थित सभी को क्रिसमस की बधायी देते हुए प्रभु यीशु मसीह के बताये रास्ते पर चलने हेतु प्रेरित किया। चर्च को सुन्दर ढंग से सजाने के लिए भी जोएल ने अजीत नाथ, रोहन बारकर, संजय डेविड, प्रेम गौड़ व जेनिफर पॉल को धन्यवाद दिया। प्रार्थना सभा सकुशल सम्पन्न हुयी। प्रार्थनासभा में शान्ति स्थापित करने में सहायता के लिए जिला प्रशासना पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए चर्च की कमेटी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। चर्च पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ वहां मेले जैसा दृश्य था मेन गेट पर गुलाब के फूल की बिक्री कर रहे माली से लोग फूल खरीद रहे थे। बच्चे गुब्बारा व खिलौना खरीदने में मशगूल थे। प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद केक का वितरण किया गया। ईसाईबन्धुओं पर द्वारा अपने-अपने घरों में पकवान बनाये गये थे। जो भी उनके घरों पर जाता उन्हे तरह-तरह के पकवान खिलाकर क्रिसमस की बधाई देते नजर आये।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार