धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ईसाईयों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। आज के दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था। सोमवार को सबसे पहले चर्च में प्रार्थना सभा हुई जिसमें सभी ईसाई लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। सभी नये कपड़ों में सजधज कर पहुंचे थे। चारों तरफ एक खुशी का माहौल था।
सबसे पहले चर्च में दो बच्चों ऐंजल और आयान भट्टी जिसके माता पिता तारा मसीह व शुभम् भट्टी का बपतिस्मा हुआ। उसके बाद चर्च में प्रार्थना सभा शुरू हुई। बाइबिल का पाठ किया गया। विशेष गीत अनीता साइलेस द्वारा वो एक बालक है फिर भी लेकिन अजीब हस्ती बना हुआ है, प्रस्तुत किया गया। उसके बाद फादर जेम्स द्वारा बाइबिल से प्रवचन दिया गया। उन्होंने ने बताया कि प्रभु यीशु ने हम लोगो को बचाने के लिए जन्म लिया था ताकि हमे पापों से छुटकारा मिल सके और शांति का राज्य आये। प्रार्थना में रविन्द्र बार्कर, रीना पाल, मनोरमा साइलेस, निकिता, अमृत बख्श, स्नेह लता भट्टी, ट्वींकल, ज्योति पाल, सलोमी नाग आदि लोग उपस्थित थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *