कट्टा सटाकर जनसेवा केंद्र संचालक से डेढ़ लाख नकदी और लैपटाप की लूट

शेयर करे

मेंहनगर थाना क्षेत्र के धन्नीपुर मार्ग स्थित पुलिया पर हुई घटना
आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)।
शातिर बदमाश तमंचे के बल पर जनसेवा केंद्र संचालक से डेढ़ लाख नकदी, लैपटाप और अन्य सामान लूट ले गए। घटना के बाद आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घटना मेंहनगर थाना क्षेत्र के धन्नीपुर मार्ग स्थित पुलिया पर गुरुवार दिन के साढ़े ग्यारह बजे हुई।
कट्टा देख नहीं कर सके विरोध
बतादें, दामा गांव निवासी जितेश सिंह धन्नीपुर चट्टी पर जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं। सुबह गोसाईं की बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा में चेक से 63 हजार रुपये निकालने पहुंच गए। वहां से रुपये निकालने के बाद एटीएम से 20 हजार रुपये निकाला और उसके बाद घर चले गए। वहां भोजन करने और घर में पड़े 67 हजार रुपये लेने के बाद जनसेवा केंद्र के लिए बाइक से रवाना हो गए। घर से बमुश्किल एक किलोमीटर आगे धन्नीपुर की पुलिया के पास पहुंचे थे कि बबूल के पेड़ की आड़ में घात लगाए बदमाशों ने उन्हें लक्ष्य कर फायर कर दिया। संयोग से उनकी नजर बदमाशों पर पड़ी तो उन्हें अपना सिर नीचे कर लिया, जिससे वह बाल-बाल बच गए, लेकिन गोली बाइक के अगले पहिए में लगने के कारण वह असहाय हो गए। तब तक पेड़ की आड़ में छिपे बदमाशों ने उनके करीब पहुंचकर कनपटी पर तमंचा सटा दिया। बदमाशों के रूप में सामने मौत देख वह विरोध नहीं कर सके और लैपटाप व रुपये से भरा बैग लेकर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।
पहुंची पुलिस ने ली जानकारी
डायल 112 और थाने को सूचना दी गई, तो एसएचओ बसंत लाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लूट की सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी और एएसपी नगर शैलेंद्र लाल भी पहुंच गए। पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन सुराग नहीं लग सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *