माहुल आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी रामेंद्रनाथ माहुल के अतरडीहा गांव स्थित आरएसएस कार्यालय पहुंचने पर आरएसएस के सेवको ने उनका जोरदार स्वागत किया। पंडित धरणीधर पाण्डेय ने उन्हे अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया।
स्थानीय क्षेत्र के अतरडीहा गांव स्थित आरएसएस के माहुल नगर कार्यवाह विक्रांत पाण्डेय के आवास पर बुधवार रात गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी रामेंद्र नाथ पहुंचे। योगी रामेंद्र नाथ ने विक्रांत पाण्डेय का कुशल क्षेम जाना। उन्होने कहा कि सनातन परंपरा का ध्वज लेकर चलने वाला मनुष्य कभी पराजित नहीं हो सकता। समय समय पर योग बल और तप बल से हमारे ऋषि मुनियों ने आतताइयों को लोहा मनवाया है। उन्होंने लोगो से सदाचार के साथ जीवन जीने की अपील किया। इस अवसर पर राजेश पाण्डेय, हौशिला पाण्डेय,सचिन मोदनवाल, आंसू जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह