पीएम किसान उत्सव दिवस का हुआ लाइव प्रसारण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड सठियांव के सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी किया। किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जयनाथ सिंह ने कहा कि आज किसान उत्सव दिवस के अवसर पर काशी विश्वनाथ की धरती से वर्तमान वर्ष 2025 की 20वीं किस्त 20 हज़ार 5 सौ करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में प्रधानमंत्री ने जारी किया है। भाजपा के शासनकाल में सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ किसानों को योजनाओं का लाभ देने का प्रसारण किया जा रहा है।
एडीओ आईएसबी राजेश कुमार सिंह ने लखपति दीदी के बारे में विस्तार से बताया। एडीओ कृषि धीरज गुप्ता ने प्राकृतिक खेती, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को जागरूक किया। एडीओ पीपी हरेंद्र मौर्य ने कीट रोग के बारे में बताया। कार्यक्रम का संजोजन जिला मंत्री विभा बरनवाल ने किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सरिता अरबिंद सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राज किशोर सिंह, भाजपा नेता लक्ष्मण मौर्य, दुर्ग विजय यादव, इस्माइल फरुकी, राम दर्शन यादव, राम नरेश प्रजापति, राधेश्याम सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *